कानपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, लाश को नदी में किया दफन ।।
- कानपुर देहात से सनसनीखेज वारदात आई सामने
- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
- नोन नदी में दफना दिया शव
- दोस्तों ने दिया था साथ
- फरार आरोपी की तलाश जारी
कानपुर : यूपी के कानपुर देहात से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी ने पति की लाश को सूखी पड़ी नोन नदी के बीच में दफन कर दिया. 6 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया. पुलिस ने नोन नदी से लाश बरामद कर ली है साथ ही आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, हत्या में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है । जालिम पत्नी ने मौत की ऐसी इबारत लिखी जिसके बारे में सुनकर सारा कानपुर देहात थर्रा गया. दरअसल, अकबरपुर कोतवाली के बलिहारा गांव में रीता ने अपने प्रेमी लल्ला और प्रेमी के दो दोस्तों अमन और निखिल के साथ मिलकर अपने ही पति शिव का कत्ल कर दिया. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शिव की लाश को सूखी पड़ी नोन नदी में दफना दिया । बताया जा रहा है कि मृतक शिव की पत्नी रीता के गांव के ही लल्ला के बीच अवैध संबंध थे. लिहाजा, रीता ने अपने प्रेमी लल्ला के साथ मिलकर शिव को मौत के घाट उतार दिया. हत्या में लल्ला के दो दोस्त अमन और निखिल ने उसका साथ दिया. मृतक शिव की हत्या 6 दिन पहले कर दी गई थी और रीता ने घरवालों को ये बात कही थी कि शिव कहीं बाहर गए हैं । वहीं, पुलिस ने मृतक शिव के परिजनों की तहरीर पर 5 दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. शक होने पर पुलिस ने शिव की पत्नी रीता से कड़ाई से पूछताछ की तो रीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने रीता उसके प्रेमी लल्ला उसके दोस्त अमन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, हत्या में शामिल निखिल की तलाश जारी है ।।