कानपुर में एडीएम की कोर्ट में चली गोली, घायल हालत में युवक को लेकर लाइसेंस धारक फरार ।।
कोतवाली थाना इलाके में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एडीएम सिटी की कोर्ट में अचानक गोली चल गई। घटना में लाइसेंस धारक के ही घायल होने की बात सामने आ रही है। युवक के शस्त्र लाइसेंस का रिन्युअल कराने की प्रक्रिया के दौरान लोड असलाह लाने व गोली चलने के मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कोर्ट में उपस्थित कर्मियों से पुलिस के साथ पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालकर कार्रवाई में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक इन दिनों अपर जिलाधिकारी नगर (एडीएम सिटी) कोर्ट में शस्त्र लाइसेंसों के नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को एडीएम सिटी की कोर्ट में एक शस्त्र लाइसेंस धारक पहुंचा, जहां उसे संबंधित अफसर के सामने पेश होकर शस्त्र लाइसेंस में दर्ज नंबर दिखाकर शस्त्र का सत्यापन कराना था। इस दौरान वह कोर्ट में लोड रिवाल्वर से कारतूस निकालने लगा तभी अचानक रिवाल्वर से गोली चल गई। गोली चलने से कोर्ट सहित कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि रिवाल्वर से निकली गोली लाइसेंस धारक के साथ आए किसी युवक को जा लगी है। जिसके बाद उसे घायल हातल में उसके साथ आए लोग लेकर मौके से भाग निकले। उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।।