अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. संगीता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट की बेटी हैं. गीता-बबीता संगीता की बहनें हैं.दंगल गर्ल बबीता फोगाट की बहन संगीता बुधवार को सादे समारोह में बजरंग पूनिया के साथ सात नहीं, बल्कि आठ फेरे लेंगी. आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नाम का होगा.चरखी दादरी के गांव बलाली में शादी से पहले की रस्में निभाई जा रही हैं. 23 नवंबर को महिला संगीत और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्में अदा की जाएंगी. कोरोना महामारी के चलते दोनों पहलवानों और उनके परिजनों ने सादगी से शादी करने का फैसला किया है.संगीता के पिता महावीर फोगाट का कहना है कि दोनों परिवारों ने सादगीपूर्ण तरीके से शादी समारोह का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि बारात में 20 लोग ही आएंगे.बजरंग पूनिया ओलंपिक 2020 के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ओलंपिक खेल टल गए और उन्होंने शादी करने का फैसला किया.
89 Views