ऋषिकेश के जंगल में मिली नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने बचाई जान ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश

ऋषिकेश के जंगल में मिली नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने बचाई जान ।।

76 Views

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के जंगलों में न जाने कौन मासूम बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंक गया. आज सुबह जब राहगीर वहां से गुजरे तो उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. जब लोग जंगल के अंदर पहुंचे, तो वहां पड़ी नवजात बच्ची को उठा लिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. नवजात को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीर्थ नगरी ऋषिकेश लक्ष्मण झूला यमकेश्वर प्रखंड के गट्टू घाट क्षेत्र में आज सुबह जब राहगीर गुजर रहे थे, तो उन्हें जंगल की ओर से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब कुछ लोग जंगल के अंदर पहुंचे, तो वहां कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची को देखा. लोगों ने नवजात को उठा लिया. सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष यसवंत बिष्ट मौके पर पहुंच गये । बच्ची को लक्ष्मण झूला राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टर नवजात का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि नवजात दो दिन की है. भूख और जंगल में देर तक पड़े रहने के कारण उसकी हालत खराब है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *