उत्तर प्रदेश के रामपुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती का हुआ खुलासा, 10 लोग गिरफ्तार ।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

उत्तर प्रदेश के रामपुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती का हुआ खुलासा, 10 लोग गिरफ्तार ।

64 Views

यूपी के रामपुर में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के गोदाम में एक हफ्ते पहले लाखों की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डकैती का खुलासा करते हुए कहा है कि दो आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध तमंचे और लूट के रुपये बरामद किए गए हैं.रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आगापुर रोड पर लोहिया पार्क के सामने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट का गोदाम है. इस गोदाम में 31 अक्टूबर को डकैती हुई थी. डकैती की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात सामने आई थी कि इस वारदात को पांच लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक (एसपी) शगुन गौतम ने इस संबंध में बताया कि दो बाइक से पहुंचे पांच लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैती करने वाले कार्डबोर्ड का बॉक्स भी लेते गए थे, जिसमें कैश था. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस घटना का खुलासा करने के लिए टीमें बनाई गई थीं.उन्होंने बताया कि इस घटना में कुल 12 लोग शामिल थे, जिनमें से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन तमंचे, 10 कारतूस भी बरामद हुए हैं. एसपी के मुताबिक कम रकम ही चोरी हुई थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *