मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर 75 साल की एक बुजुर्ग महिला ने एसिड पी लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 5 साल की मासूम बच्ची की एक बात दादी को इतनी चुभी कि उन्होंने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया । दरअसल बुजुर्ग महिला अपनी 5 साल की मासूम पोती की इस बात से नाराज हो गई थी कि बच्ची ने अपनी दादी से यह कह दिया था कि आप तो पेड़ पर लगे सभी अमरूद खा गई हैं. पोती की यह बात महिला को बहुत बुरी लगी कि गुस्से में उन्होंने एसिड पी लिया. बेटमा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है । मृतक महिला के बेटे कैलाश कुशवाह ने बताया कि मेरी मां को मेरी 5 साल की बेटी ने सिर्फ इतना कह दिया था कि दादी आपने पूरे अमरूद खा लिए हैं. बस इतनी सी बात से वो नाराज हो गईं और एसिड पी लिया और बोलीं कि सारे अमरूद मैंने अकेले नहीं खाए हैं. छोटी सी बच्ची भी अब मुझे ताना मार रही है ।।
112 Views