आज यूपी के दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद , ट्रेन से होंगे पैतृक गांव रवाना ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

आज यूपी के दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद , ट्रेन से होंगे पैतृक गांव रवाना ।।

52 Views

आज से पांच दिन के लिए यूपी दौरे पर हैं रामनाथ कोविंद। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव जाएंगे। बता दें कि वे राष्ट्रपति ट्रेन से पैतृक गांव के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी कानपुर में करेंगे महामहिम का स्वागत । राष्ट्रपति के आगमन पर बदला रहेगा 6 ट्रेनों का प्लेटफॉर्म। बता दें कि आज दोपहर दो बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन। रात 8 बजे राष्ट्रपति की ट्रेन प्लेटफार्म 1 पर पहुंचेगी ।

आपको बता दे की भारत के प्रथम नागरिक और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज विशेष ट्रेन से कानपुर देहात के अपने गांव परौंख जा रहे हैं. इस दौरान वह अपने स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों के साथ मुलाकात करेंगे. 15 साल बाद कोई राष्ट्रपति ट्रेन में सफर कर रहा है. इससे पहले 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने इस ट्रेन में सफर किया था. ट्रेन से अपने गांव जाने वाले रामनाथ कोविंद भारत के तीसरे राष्ट्रपति हैं. सबसे पहले प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ट्रेन से अपने गांव जीरादेई गए थे । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्रेन ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा होकर जाएगी लेकिन इन स्टेशनों पर इसका ठहराव नहीं होगा. ये ट्रेन झींझक और रूरा (कानपुर देहात इलाका) स्टेशन पर ही रुकेगी. राष्ट्रपति की सुरभा के लिए अलग से राष्ट्रपति का बॉडीगार्ड होता है लेकिन इस बार राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए एनएसजी की एक टीम भी उनकी सिक्योरिटी में तैनात होगी. ट्रेन कानपुर देहात के झिंझक और रुरा दो जगह रुकेगी, जहां राष्ट्रपति स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों से मुखातिब होंग ।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *