आजम खान को बड़ा झटका, यूपी सरकार की हुई जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन
BREAKING उत्तर प्रदेश

आजम खान को बड़ा झटका, यूपी सरकार की हुई जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन

115 Views

 

रामपुर। यूपी की सिसायत में खासा रूतबा रखने वाले सपा नेता आजम खान की परेशानी लगातार बढ़ रही हैं। उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी में साढे़ 12 एकड़ से अधिक भूमि पर अब यूपी सरकार का कब्जा हो गया है।  यह कार्रवाई 16 जनवरी को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता की कोर्ट के आदेश के बाद हुई है। राजस्व अभिलेखों में जमीन से जौहर ट्रस्ट का नाम काट कर यूपी सरकार चढ़ा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सपा सरकार के दौरान आजम खान के जौहर ट्रस्ट ने कुछ शर्तों के साथ ये जमीन खरीदी थी। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि जमीन खरीदने के बाद शर्तों का पालन नहीं किया गया था। इन आरोपों की जांच की गई। तत्कालीन एसडीएम सदर ने जांच में इन शिकायतों को सही पाया। इस पर आजम खान के खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा चलाया गया। कोर्ट ने 16 जनवरी को जमीन को सरकार में दर्ज करने का आदेश दिया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आजम खान जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *