BREAKING देश-विदेश

अफगान संकट पर बोला चीन – तालिबान संग होंगे दोस्ताना संबंध

33 Views

 

अफगानिस्तान में तालिबान के बंदूक की नोक पर हुए कब्जे के बावजूद चीन ने तालिबान के प्रति सकारात्मक रूख दिखाया है। चीन का यह कदम निश्चित रूप से दुनिया में अमन पसंद करने वाले लोगों की चिंता बढ़ाने वाला है। अफगानिस्तान में भारी अफरातफरी के बीच चीन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के तालिबान के साथ दोस्ताना रिश्ते के लिए तैयार है। चीन का कहना है कि वह अफगानिस्तान के तालिबान के साथ ‘मैत्रीपूर्ण संबंध’ विकसित करने को तैयार है। चीन का यह बयान उस वक्त आया है जबकि भारत ने तालिबान सरकार को मान्यता न देने की बात कही है।

उधर, रविवार को तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि विद्रोही संगठन जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा करेगा।  11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद, अमेरिका नीत बलों द्वारा अफगानिस्तान से तालिबान को अपदस्थ करने के लिए शुरू किए गए हमलों से पहले भी आतंकी संगठन ने युद्धग्रस्त देश का नाम इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान रखा हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *