सोमवार के दिन महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स को लोकल कोर्ट में जरूरी कागजात फाड़ने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित श्रम-औधोगिक अदालत में एक 52 साल के आदमी ने ओरिजिनल कागजातों को फाड़ दिया, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है । ये घटना सोमवार के दिन तब घटी, जब दिनेश बोरिचा नाम का एक शख्स कोर्टरूम में घुसा और वहां रखे हुए डाक्यूमेंट्स को फाड़ दिया. दिनेश बोरिचा वागला एस्टेट एरिया का रहने वाला है. उसे कागजों को फाड़ते देख कोर्ट के कर्मचारियों ने और वहां खड़े वकीलों ने उसे दबोच लिया । इस घटना के बाद बोरिचा ने अदालत से कहा कि वो कानून और अदालतों में अपना विश्वास खो चुका है. इसलिए अपना गुस्सा दिखाने के लिए उसने कागजातों को फाड़ा. फ़िलहाल आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में युवक पर FIR दर्ज कर ली गई ।।
86 Views