हिंसा के डेढ़ महीने बाद हटाए गए लखीमपुर SP विजय ढुल , संजीव सुमन को मिली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

हिंसा के डेढ़ महीने बाद हटाए गए लखीमपुर SP विजय ढुल , संजीव सुमन को मिली जिम्मेदारी

Spread the love
151 Views

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा के करीब डेढ़ महीने बाद एसपी विजय ढुल को हटा दिया गया है. जानकारी मिल रही है कि अब संजीव सुमन नए एसपी होंगे. इससे पहले 28 अक्टूबर को लखीमपुर के डीएम अरविंद चौरसिया को हटा दिया गया था. उनकी जगह महेंद्र बहादुर सिंह को जिम्मेदारी दी गई । विजय ढुल का तबादला लखनऊ हेड क्वार्टर कर दिया गया है । बता दे की लखीमपुर खीरी में किसानों का एक समूह यूपी प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी एक एसयूवी (कार) ने चार किसानों को कुचल दिया. इसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के 2 कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई. किसानों का आरोप है कि प्रदर्शनकारी किसानों पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने गाड़ी चढ़ाई थी. इस मामले में अब तक केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । किसान संगठन नए कृषि कानून ‘कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून, 2020’, ‘कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) कानून, 2020’ और ‘आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून’ को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में कानूनों को अमल में लाने पर रोक लगा दी थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *