103 Views
हिंदुस्तान पेट्रोलियम का फर्जी पोर्टल बनाकर यूपी के मेरठ में करोड़ों रुपए की ठगी कर ली गई। इस ठगी में एयरफोर्स का एक अफसर व उसका बेटा समेत कई लोग नामजद किये गये हैं। इस एयरफोर्स अफसर ने पीड़ितों को यह कहते हुए विश्वास दिलाया था कि वे वर्दी वाले लोग हैं, फ्राड नहीं करते हैं। फर्जी पोर्टल के जरिये करोड़ो रूपये के वारे न्यारे करने वाले इस गैंग ने केवल मेरठ ही नहीं बल्कि यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा व दिल्ली तक में अपना जाल फैलाया हुआ है। तीन राज्यों के बड़ी संख्या मे लोगों को ये गैंग चूना लगा कर फिलहार रफूचक्कर हो चुका है।
दरअसल ठगी का शिकार हुए शशांक ने बताया कि 2019 में मयंक राणा उनके संपर्क में आया जिस ने बताया कि उसके पिता एयर फोर्स में एक बड़े अधिकारी हैं ।साथ ही उसके दादा 1971 के युद्ध में शहीद हुए थे ।इसके अलावा उसके मामा अनीस मत्ता हिंदुस्तान पैट्रोलियम मैं कारोबार करते हैं ।लॉकडाउन के समय उसने लोगों से क्रेडिट कार्ड के जरिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पोर्टल पर पेमेंट करवाया ।जिसके एवज में उसने ब्याज समेत पैसा लौटाने की बात कही ।कुछ समय तक पैसा लौटाया भी गया ।लेकिन उसके बाद आरोपी करोड़ों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया।
मयंक राणा व गैंग द्वारा की गई यह ठगी केवल मेरठ तक ही सीमित नहीं हैं। इस मामले में मेरठ में तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिन्हें क्लब करके मेरठ के थाना टीपी नगर में दर्ज किया गया है। इसमें मयंक राणा, पूनम कुशवाहा ,नरेंद्र राणा, मेहुल भदौरिया ,अनीश मत्ता, ज्योति मत्ता और हेमंत मत्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । पीड़ितों का यह भी कहना है कि करनाल के कुछ पेट्रोल पंप संचालक भी इस खेल में शामिल हैं। फिलहाल पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं ।