राजस्थान के सीकर जिले में एक युवक ने अपने 13 साल के चचेरे भाई की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं. घटना के समय प्रत्यक्षदर्शियों ने मर्डर होते हुए अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था । थाना अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. क्योंकि मृतक के पिता ने किसी बात पर आरोपी की डांट और पिटाई लगाई थी. जिसके बाद आरोपी रंजिश रखने लगा था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मेरा चाचा मुझे पढ़ाई-लिखाई के लिए डांटता और मारता था. इसलिए मैंने अपने चाचा के लड़के को मार दिया । बताया जा रहा है कि 13 साल का मासूम अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर पुराना पटवार घर में पोषाहार के सिलसिले में गया था. जहां आरोपी उसका पीछा करते हुए पहुंच गया और उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया फिर ब्लेड से गला काटकर उसकी हत्या कर दी । वहीं पुलिस इस मामले की गंभीरत से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों का इस हत्या के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है ।।
98 Views