सीएम योगी को मेरठ में ‘सब चंगा सी’ दिखाने में जुटे अफसर
- काश ! मेरठ के बाकी चौराहे व सड़के भी ऐसे ही महके
- VVIP मूवमेंट के चलते सजाये गये हैं चौराहे
- गुजरने वाली सड़कों को किया गया गड्ढा मुक्त
- मेरठ की बाकी सड़कों पर निकलना हुआ दूभर
- सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क बूझो तो जाने
- एक दिन सफाई हो सकती है, तो बाकी दिन क्यों नहीं ?
- वेतन केवल इसी दिन का मिलता है या माह का ?
जिन रास्तों से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरे उन्हें आज दुल्हन की तरह सजाया गया था। तोरण द्वार से लेकर रंगे बिरंगी चुनरियों से चौराहे सजे थे। बीच सड़क पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिये रंगोली बनायी गई थी। पूरी रात पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण का अमला सड़क पर उतरा रहा। उनकी कोशिश थी कि मुख्यमंत्री को चारों तरफ खुशहाली, सफाई रंग बिरंगा ही दिखे। वे दाग और सड़कों पर बने गहरे गड्डों पर उनकी गाड़ी हिचकोले न खाये ,,गाली से खड़खड़ की आवाज न सुनाई दे इसके लिये इन रास्तों पर रात भर बुलडोजर चलता रहा। सड़कों पर पैच वर्क होता रहा। सुबह हुई तो लोग हैरान थे कि एकाएक ही शहर की प्रमुख सड़के रंगीन और गड्ढामुक्त कैसे हो गयी।
![कमिश्नरी चौराहे के निकट धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा को भी सजाया गया। First Byte.tv](https://firstbytetv.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-11-at-3.46.58-PM-300x160.jpeg)
यहां मुख्य मार्गों के अलावा बाकी की तो बात की ही नहीं जा रही है। इन बाकी सड़कों से ये काफिला कभी गुजरना ही नहीं था लिहाजा इन्हें शहर के नागरिकों की तरह ही बदहाल छोड़ दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा था कि प्रदेश को गड्ढा मुक्त बना दिया जायेगा लेकिन मेरठ शहर की प्रमुख सड़कों को यदि छोड़ दिया जाये तो यह पता नहीं चलता कि कहां गड्ढा है और कहां सड़क। या फिर गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा। बहरहाल, कमिश्नर आवास चौराहा और सर्किट हाउस चौराहा आज रंगीन छटा बिखेर रहे थे। नये पौधे, नये गमले और रात भर डिवाइडर पर होता रहा पीला और काला पेंट बाकी चौराहों को मानों चिढ़ा रहे थे।
जेल चुंगी चौराहे पर नगर निगम मेरठ द्वारा कबाड़ से बनाया गया चरखा आज पहली बार घूम रहा था। कबाड़ से संबंधित… इस आशय के बैनर भी आज निगम द्वारा लगाये गये हैं।
![जेल चुंगी पर घूमता हुआ चरखा। First Byte.tv](https://firstbytetv.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-11-at-3.37.06-PM-300x169.jpeg)
![तेजगढ़ी चौराहे पर चलता हुआ फव्वारा । First Byte.tv](https://firstbytetv.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-11-at-3.37.07-PM-300x167.jpeg)
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/