- सलमान ने सवाल किया..क्या यह हिंदुत्व हो सकता है ?
- खुर्शीद ने किताब में हिदुत्व की तुलना आतंकियों से की है
- उपद्रवियों के हाथ में थे भाजपा के झंडे
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब से उठा विवाद उनके नैनीताल स्थित घर तक जा पहुंचा। भाजपा का झंडा लिये उपद्रवियों ने खुर्शीद के घर में आगजनी व तोड़फोड़ की। उपद्रव करने वाले सांप्रदायिक नारे भी लगा रहे थे। इस घटना के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा है कि क्या यह हिंदुत्व हो सकता है ? दरअसल, सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस से की है। इसके चलते ही वह कुछ लोगों के निशाने पर हैं।
भाजपा ने पिछले दिनों कहा कि कांग्रेस नेताओं में हिन्दुत्व के प्रति घृणित भावना है और इसके लिए उन्हें गांधी परिवार से समर्थन मिलता है। वहीं सलमान खुर्शीद ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘‘मैंने इन लोगों को आतंकवादी नहीं कहा है। मैंने सिर्फ यह कहा है कि ये लोग धर्म को विकृत करने में एक जैसे हैं। हिंदुत्व ने सनातन धर्म और हिंदू मत को किनारे लगा दिया है तथा इसने बोको हरम तथा ऐसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया है.’’।