- कोलकाता में किया गया लाइव कॉन्सर्ट बना अंतिम शो
- नजरूल मंच में जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटी थी
- दर्शक गेट तक तोड़कर भीतर घुस आये थे
- भारी भीड़, एसी बंद और लाइट की गर्मी ने बढ़ा दिया तापमान
- सफोकेशन से सांस लेने में भी आ रही थी दिक्कत
- केके को बराबर पसीना पोछते हुए देखा गया
- शो के दौरान ही उन्हें किसी तरह वहां से निकाला गया
बाॅलीवुड़ सिंगर केके के निधन की सूचना से हर कोई स्तब्ध है। बाॅलीवुड के इस उभरते सितारे की मौत कोलकाता में लाइव काॅन्सर्ट के बाद हो गयी थी। वह भी उस वक्त जब उन्होंने कुछ ही देर पहले हम रहे या न रहें कल, कल याद आयेंगे ये पल…गाने पर पर्फार्म किया था। केके की मौत पर अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया गया है। जो वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें देखा जा सकता है कि कितनी बदइंतजामी के बीच केके परफॉर्मेंस कर रहे थे। उन्हें बहुत पसीना आ रहा था और वह बार बार पसीना पोछ भी रहे थे।
यह परफाॅर्मेंस खुले ऑडिटोरियम में न होकर बंद में थी। एसी न चलने की शिकायत एक दिन पहले ही यह गायक ने की थी लेकिन आयोजकों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
गंभीर बात यह भी रही कि भीषण गर्मी में बंद ऑडिटोरियम में क्षमता से अधिक भीड़ जुटने से तापमान और सफोकेशन और बढ़ गया था। ऐसे हालात में केके करीब-करीब गिड़गिड़ा रहे थे कि AC ऑन कर दो और कुछ लाइट्स ऑफ कर दो। वे कह रहे थे कि गर्मी से जान निकल रही है। लोगों ने ऑडिटोरियम के गेट तोड़ दिए थे। वे बिना पास के घुस आए थे। ये वह नजारा और हालात थे जो एक सिंगर की मौत का सबब बन गये।
(विस्तार से देखिये 👇)