शशि थरूर व राजदीप सरदेसाई समेत अन्य पत्रकारों की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
BREAKING दिल्ली-एनसीआर

शशि थरूर व राजदीप सरदेसाई समेत अन्य पत्रकारों की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

126 Views

 

दिल्ली। 26 जनवरी को दिल्ली हिंसा के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पत्रकार राजदीप सरदेसाई, कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा और एक प्रदर्शनकारी की मौत को लेकर भ्रामक ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ पांच राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी।  ये रिपोर्ट गुड़गांव, बेंगलुरु और नोएडा में दर्ज की गई थी। इससे पहले, इसी तरह के चार मामले मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी दर्ज किए गए थे। इनमें से अधिकांश के खिलाफ राजद्रोह, धमकी, सार्वजनिक शांति को भंग करने के लिए उकसाने, आपराधिक षडयंत्र, धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के वकील चिरंजीव कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने 26 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शनकारी नवरीत सिंह की मौत को लेकर फेक न्यूज फैलाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *