विवाह मंडप में किशोरी का शव मिला, हंगामा, मंडप सील, नशे में धुत्त सिपाही वहां सोता मिला
110 Views
- रेड कारपेट विवाह मंडप में हुई वारदात
- घंटों तलाश के बाद दरवाजा तोड़ा तो मिली किशोरीबाथरूम में मिला किशोरी का शव
- पास ही नशे में सोता पाया गया सिपाही
- भीड़ ने सिपाही की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
- घटना के विरोध में नागरिकों ने गढ़ रोड किया जाम
- गिरफ्तारी न होने पर शव के साथ धरना देने की चेतावनी
- पुलिस ने विवाह मंडप पर लगाई सील
मेरठ में सोमवार की रात शादी समारोह के दौरान एक कक्ष में दूल्हे की सत्रह वर्षीय भतीजी बाथरूम में मृत अवस्था में पाई गई जबकि पास ही नग्न अवस्था में यूपी पुलिस का सिपाही रवि बालियान सोता मिला। वह उस वक्त बुरी तरह नशे में धुत्त था। युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सिपाही की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। सिपाही रवि बालियान वहां क्यूं पहुंचा और उसका युवती से क्या संबंध था, इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस घटना के विरोध में परिजनों व आसपास के लोगों ने गढ़ रोड पर जाम लगा दिया है। उनकी मांग है कि जब तक उन्हें शव पोस्टमार्टम तक दिया जाये, तब तक दोषियों की गिरफ्तारी हो जानी चाहिये , अन्यथा वे शव को लेकर एसपी देहात कार्यालय पर धरना दे देंगे। पुलिस ने विवाह मंडप को सील कर दिया है। इस वारदात में मंडप संचालक के बेटे का नाम भी सामने आ रहा है। - विस्तार से देखें
- यह घटना बीती रात गढ़ रोड स्थित रेड कारपेट विवाह मंडप में हुई। युवती के गले व शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं। आज सुबह नागरिकों ने न्याय व उचित कार्यवाही की मांग करते हुए गढ़ रोड पर जाम लगा दिया है। मौके पर थाना भावनपुर व मेडिकल थाना पुलिस पहुंच गयी है। उधर, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने इस घटना के बारे में बताया कि विवाह मंडप को सील कर दिया गया है। जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।