-मोदी ने काशी के चिकित्सकों से की बात
-भावुक मोदी ने कहा कोरोना ने बहुत कुछ छीना है
-दूसरी लहर से लड़ना बिना चिकित्सीय स्टाफ संभव नहीं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी का एक सेवक होने के नाते वह हर एक काशीवासी का हृदय से धन्यवाद देते हैं। विशेष रूप से डॉक्टर्स, नर्सेज, वार्ड बॉयज और एम्बुलेंस ड्राइवर्स ने जो काम किया है, वह वाकई सराहनीय है। इस दौरान बेहद भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा ”इस वायरस ने कई अपनों को छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं.”। ”कोरोना की दूसरी लहर में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है। इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना ज्यादा है। मरीजों को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ रहा है। इससे हमारे स्वास्थ्य सिस्टम पर दबाव पड़ा है। दरअसल, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों से आज बात कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ”इस असाधारण परिस्थिति में भी हमारे डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स के इतने बड़े परिश्रम से ही इस दबाव को संभालना संभव हुआ है. आप सभी ने एक-एक मरीज की जीवन रक्षा के लिए दिन-रात काम किया. खुद की तकलीफ, आराम इन सबसे ऊपर उठकर जी-जान से काम करते रहे.” उन्होंने कहा कि ”बनारस ने जिस स्पीड से इतने कम समय में ऑक्सीज़न और आईसीयू बेड्स की संख्या कई गुना बढ़ाई है, जिस तरह से इतनी जल्दी पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल को सक्रिय किया है, ये भी अपने आपमें एक उदाहरण है.”। मोदी ने उन्हें नया मंत्र ‘जहां बीमार वहीं उपचार’. भी दिया।