लखनऊ में डायल 112 में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

लखनऊ में डायल 112 में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।।

93 Views

लखनऊ में एक महिला पुलिस कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दरअसल, महिला डायल 112 में काम करती थी. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर महिला ने ये कदम क्यों उठाया. फिलहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामल में आगे की जांच कर रही है । जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना मोहनलालगंज में महिला पुलिस कर्मी जिसका नाम उर्मिला था वह किराए का मकान लेकर रहती थी. महिला पुलिसकर्मी इमरजेंसी सेवा डायल 112 के काम करती थी. पुलिस को सूचना मिली कि महिला ने फांसी लगकार खुदखुशी कर ली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है । एडीसीपी मोहनलाल गंज सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक, पुलिस को फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी और मौके पर पाया कि महिला पुलिस कर्मी ने फांसी लगा ली. हालांकि, कुछ कारण नहीं पता चल पाए हैं, पुलिस कार्रवाई कर रही है औऱ महिला के परिजनों को भी बुला लिया गया है । गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिसकर्मी ने नेशनल हाईवे-9 से नीचे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. पुलिसकर्मी को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश की आपातकालीन सेवा 112 में ड्राइवर के पद पर तैनात है. आत्महत्या करने वाला पुलिस कर्मी डिप्रेशन का शिकार था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *