योगी सरकार ने 18 के साथ 19 मार्च को भी होली का अवकाश घोषित किया
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने होली के अवसर पर अब दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश अब 18 मार्च के साथ 19 मार्च को भी होगा। इस तरह 19 का शनिवार होने के कारण सरकारी कार्यालय अब सोमवार यानी 21 मार्च को ही खुलेंगे।
प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार द्वारा जारी किये गये आदेश में यह जानकारी दी गई है। कहाय गया है कि निगोशिएबुल इनस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन 18 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया है। यूपी में 18 मार्च के साथ ही 19 मार्च को भी होली का त्यौहार मनाया जायेगा।। ऐसी स्थिति में निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के अधीन 19 मार्च शनिवार को भी होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
शासन के इस फैसले के रंग का खुमार लोगों के चेहरे पर कल यानी 17 मार्च से दिखना शुरू हो जायेगा। रविवार तक लोग घरों पर रहकर अगले रोज सोमवार को कार्यालय जायेंगे।