योगी के गढ़ में राप्ती हुई खतरे के निशान से ऊपर , 400 घर डूबे ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

योगी के गढ़ में राप्ती हुई खतरे के निशान से ऊपर , 400 घर डूबे ।।

Spread the love
128 Views

 

  • गोरखपुर में राप्ती नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप 
  • गांव में घुसा पानी, 300 से ज़्यादा घर डूबे
  • सहायक नदियां भी उफनाई

गोरखपुर : आपको बता दे की पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से नदियां उफनाई हैं , वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी राप्ती नदी खतरे के निशान को पार कर गई है , तटवर्ती गांव पानी में डूब चुके हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अभी हालात यहां तक पहुंचे चुके हैं कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है । स्थानीय निवासियों का कहना है कि, तकरीबन 400 से ज़्यादा घर अभी तक पानी में डूब चुके हैं । बाढ़ ने जहां 135 गांवों और 1.52 लाख लोगों की प्रभावित किया है. वहीं बारिश के कारण राप्‍ती, घाघरा और रोहिन के साथ सहायक नदियां भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. यही वजह है कि नदियों का जल स्‍तर बढ़ने से लोगों की दुश्‍वारियां भी बढ़ गई हैं. राप्‍ती लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने के साथ चढ़ाव पर बनी हुई है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *