BREAKING उत्तर प्रदेश

यूपी में पांचवे चरण का मतदान संपन्न, 54.09 फीसदी लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

92 Views

\उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पांचवा चरण आज संपन्न हो गया। एक दो घटनाओं के अलावा प्रदेश के बारह जिलों की 61 सीटों के लिये हुआ चुनाव शांतिपूर्वक रहा। शाम छह बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अमेठी में करीब 52.77 फीसदी वोट डाले गए हैं, जबकि अयोध्या में 58.01 फीसदी लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। बहराइच में 54.60, बाराबंकी में 54.65, चित्रकूट में 59.64 फीसदी जनता ने वोट डाला है। गोंडा में 54.47, कौशांबी में 57.01और प्रतापगढ़ में 50.93, रायबरेली में 56.06, श्रावस्ती में 57.24, सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी वोट परसेंट अब तक सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान के दौरान कुल 377 मामले आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के दर्ज किए गए, जिन पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है। वहीं शाम 6 बजे तक चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला हैं। इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता हैं। प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी (सपा) के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आयी हैं। आरोप राजा भैया समर्थकों पर है।

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। इसी चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *