यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज, तीन जुलाई को होगा मतदान ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज, तीन जुलाई को होगा मतदान ।।

Spread the love
157 Views
  • बीजेपी के लिए नाक का सवाल
  • दिखाना होगा मूल निर्वाचन प्रमाण पत्रलखनऊ : यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू होगी. नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पर्चा दाखिल किये जाएंगे. 29 जून को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. तीन जुलाई को मतदान होगा. उसी दिन शाम को नतीजे भी आ जाएंगे । प्रदेश में होने वाले 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. दरअसल, पंचायत चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं थे. बीजेपी से ज्यादा निर्दलीय जीते थे. सपा और निर्दलीय के बाद बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. बीजेपी की तैयारी है कि 75 में से तकरीबन 60 जिलों में अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया जाए. इसके लिए बीजेपी हर पैंतरा अपना रही है. बीजेपी ने कई ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया जिन्हें कुछ समय पहले अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *