BREAKING उत्तर प्रदेश

यूपी की 58 सीटों पर नामांकन आज से

Spread the love
109 Views
  • प्रथम चरण की अधिसूचना जारी
  • प्रथम चरण में ग्यारह जिलों में आज से होगा नामांकन
  • नामांकन पत्रों की जाच 24 जनवरी को होगी
  • नाम वापस 27 जनवरी तक लिये जा सकेंगे

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बच चुकी है। प्रथम चरण के लिए अधिसूचना आज जारी होगी और साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इस चरण में यूपी के ग्यारह जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। नामांकन की पूरी तैयारी जिला प्रशासन स्तर पर कर ली गई है।

चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी जबकि नाम 27 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 10 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच जोर आजमाइश होगी। इनमें कैराना, मुजफ्फरनगर, सरधना, मेरठ और नोएडा की सीटों पर खास नजर होगी। पहले चरण में शामिल ज्यादातर सीटें 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के खाते में गई थी। 2017 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी। इन 58 सीटों पर पिछली दफा सपा व बसपा दो-दो सीट, राष्‍ट्रीय लोकदल को एक सीट पर जीत मिली थी। यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों पर सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और तीन और सात मार्च को मतदान होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *