मेरठ में रेप पीड़िता ने कहा – क्या इंसाफ़ के लिये पहले हाथरस की तरह मरना पड़ेगा ।।
उत्तर प्रदेश

मेरठ में रेप पीड़िता ने कहा – क्या इंसाफ़ के लिये पहले हाथरस की तरह मरना पड़ेगा ।।

284 Views

हाथरस की बेटी मर गयी तो इतना बखेड़ा खड़ा हो रहा है…लेकिन रेप के आरोपी शराब माफिया पर पुलिस मेहरबान है। मोटी रिश्वत खा रखी है, रोज कभी इधर तो कभी उधर टहला दिया जा रहा है, क्या इंसाफ के लिये अब मुझे भी मरना होगा …यह दर्द मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र को लोहियानगर की पीड़ित युवती का है। परेशान व सिस्टम के चक्कर काटते काटते थक चुकी इस युवती का अब कहना है कि अब वह अपनी गुहार कमिश्नर से लगायेगी, यदि आठ दिन में शराफ माफिया को गिरफ्तार न किया गया तो वह परिवार समेत कमिश्नर के सामने आत्महत्या कर लेगी। आज जब फर्स्ट बाइट ने सीओ किठौर देवेश कुशवाह से इस बारे में बात की तो उन्होंने भी शराब माफिया बताये जा रहे आरोपी के बाबत बेहद सम्मानजनक लहजे में बात की। सीओ ने कहा कि कुछ समय पूर्व भी उन्हें (आरोपी शराब माफिया) गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, उनकी बराबर तलाश की जा रही है।

हाथरस के बाद एकाएक ही उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाओं के सामने आने की घटना आम हो गयी है। ताजा मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है। लोहियानगर निवासी इस मुस्लिम युवती का आरोप है कि बीस दिन पहले शराब माफिया पाशा उसे घर से ले गया था। उसने अपने साथी के साथ उससे रेप किया। इस पर खरखौदा थाने में पाशा के खिलाफ बलात्कार जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा जरूर दर्ज हुआ लेकिन 18 दिन बाद भी शराब माफिया पर पुलिस हाथ नहीं डाल पायी है। परेशान युवती व परिजनों का सीधा आरोप है कि वह एसओ खरखौदा के साथ घूमता रहता है, पाशा ने पुलिस को मोटी रिश्वत खिलाई है, जिस कारण उस पर पुलिस हाथ नहीं डाल रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *