मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के काली नदी के पास की है । जहां सतीश नाम के व्यापारी रोड़ी डस्ट और सीमेंट का कारोबार करते हैं। व्यापारी की माने तो देर शाम पल्सर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश उनकी दुकान के बाहर आए। जिसके बाद अचानक बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ना शुरू कर दिया। जैसे ही उन्होंने घटना का विरोध किया। तभी बदमाशों ने तमंचा निकालकर उन पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली व्यापारी के पैर में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाके में व्यापारी पर हमले को लेकर सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल व्यापारी को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया ।जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है ।व्यापारी के माने तो ना तो उनकी किसी से रंजिश है और ना ही वह बदमाशों को पहचानते है। ।ऐसे में पुलिस को ना तो हमले की वजह पता है और ना ही हमलावरों का कोई अता पता अभी तक लग सका है ।।
124 Views