मेरठ में पकड़ा गया प्रतिबंधित कारतूसों का जखीरा, सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं जांच
उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ में पकड़ा गया प्रतिबंधित कारतूसों का जखीरा, सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं जांच

Spread the love
168 Views

अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और आगामी गणतंत्र दिवस पर्व से पहले मेरठ पुलिस ने अवैध कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। माना जा रहा है कि ये कारतूस किसी ने किसी प्रकार से सुरक्षा में सेंधमारी के लिए तैयार किए जा रहे थे। सुरक्षा जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। IB और ATS भी पूछताछ में जुटी है । सरधना के एक घर में पुलिस ने कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। इसमें 56 से ज्यादा कारतूस बताए जा रहे हैं। ये कारतूस विकास उर्फ विक्की के घर के अंदर बोरे में मिले हैं। इसमें 9 एमएम के कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। माना ये भी जा रहा है कि ये कारतूस पंजाब में तस्करी होने थे । पूरे मामले की सर्विलांस सेल और आइबी, एटीएस मिलकर संयुक्त रूप से जांच कर रही है। पुलिस ने विकास उर्फ विक्की निवासी नवादा को अरेस्ट किया है। वहीं आरोपित बार-बार अपना बयान बदल रहा है। पुलिस को इसके घर से 9 एमएम के 56 कारतूस और असलहा मिला है। यह कारतूस पुलिस की पिस्टल और कारबाइन में प्रयोग किए जाते हैं। देखें तो प्राइवेट लेवल पर 9 एमएम का कारतूस प्रतिबंधित हैं । प्रतिबंधित कारतूस विक्की के घर कैसे मिले। कहीं वो इनकी तस्करी तो नहीं करता। या पुलिस महकमे में सेंधमारी कर ये कारतूस बाहर आ रहे हैं। यह बड़ी बात है कि पुलिस के बेड़े से ये कारतूस इतनी संख्या में बाहर कैसे आ रहे हैं। कहीं पुलिसकर्मी या अंदरूनी स्टाफ इस काम में शामिल तो नहीं इसका भी शक है। वहीं पुलिस विक्की की मोबाइल डिटेल भी चैक कर रही है। जिसके जरिए पूरा मामला पता किया जा सके । पकड़े गए आरोपित विकास से पुलिस, आइबी, एटीएस और साइबर सेल पूछताछ कर रही है। ये काफी गंभीर मामला माना जा रहा है। विकास बार-बार अपने बयान बदल रहा है। इससे शक और गहराता जा रहा है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *