मेरठ में गैस सिलेंडर से लगी आग, दो मासूम जिंदा जले
163 Views
- रविवार की देर शाम हुआ हादसा
- हकीके की तैयारी चल रही थी
- घर पर मेहमानों का था जमावड़ा
- आग लगने पर सभी ने दौड़ लगा दी बच्चों पर ध्यान नहीं गये
- दोनों मासूम की जल कर मौके पर ही मौत
- एक नवजात सिर्फ 21 दिन तो दूसरा छह माह का
- मेरठ के खंदक बाजार में गैस सिलेंडर से लगी आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। अपनी जान बचाकर बडे़ लोग तो घर से बाहर भाग निकले लेकिन दो मासूम बच्चे जिंदा ही जल गये। दोनों की उम्र 21 दिन व छह माह थी। फायर बिग्रेड ने किसी तरह वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया है। खंदक बाजार में मस्जिद के पास इदरीश का परिवार रहता है। इदरीश के पोतों का हकीका था। इस समारोह में भाग लेने के लिये ही मेहमान आये हुए थे। घर पर खाने की तैयारी चल रही थी कि अचानक की गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन सिलेंडर फटने की आशंका के चलते परिजनों ने बाहर की तरफ खुद को बचाते हुए दौड़ लगा दी।