जिले की पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो ‘मौत के सामान’ के सौदागरों ने अपने ठिकाने बदल लिए। ताजा मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का है। जहां एसटीएफ की टीम ने स्लम एरिया में छापेमारी करते हुए झुग्गी के अंदर चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं ।एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि देर रात एसटीएफ की टीम ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए रंगोली मंडप के सामने स्थित स्लम एरिया में छापा मारा। जहां पुलिस ने एक झुग्गी के अंदर तमंचे बनाते लिसाड़ी गेट क्षेत्र के किदवई नगर निवासी रहीस मुल्ला और कोतवाली क्षेत्र के सराय बहलीम निवासी शमशाद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके पर 32 बोर की तीन बनी हुई पिस्टल, दो रिवाल्वर, 315 बोर के 17 तमंचे और 32 व 12 बोर के दो तमंचे बरामद हुए। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह पांच हजार में तमंचा और 30 हजार में पिस्टल व रिवाल्वर बेचते थे। पुलिस के मुताबिक अवैध हथियारों के यह सौदागर यूपी और दिल्ली के बड़े-बड़े गैंग्स को हथियार सप्लाई करते थे। मौके से भारी मात्रा में अधबने तमंचे और हथियार बनाने के औजार भी बरामद किए गए हैं ।।
86 Views