मेरठ में इंसाफ की हत्या, शव मिला ।
152 Views
- मेरठ के बलरामपुर में सुबह मिला इंसाफ का शव
- रात किसी ने फोन कर उसे बुलाया था
- अभी आ रहा है यह कहते हुए वह बाहर गया था
- पांच बच्चों का पिता है 38 वर्षीय इंसाफ
- पुलिस की जांच अवैध संबंध व रंजिश पर केंद्रित
मेरठ के बलरामपुर थाना क्षेत्र में घर से बुलाकर इंसाफ की हत्या कर दी गई। रात किसी का फोन आने पर यह कह कर वह घर से निकला था कि अभी आ रहा है लेकिन फिर आया नहीं। घरवालों ने बुधवार की सुबह तलाश की तो इंसाफ का शव आम के बाग में पड़ा मिला। शव को धारदार हथियार से काटा गया था। एक गोली जैसा सूराख भी मिला है। इसकी जानकारी के लिये शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस इस हत्या के पीछे अवैध संबंध अथवा रंजिश का एंगल तलाश रही है । 38 वर्षीय इंसाफ के भाई गुलफाम का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि रात किसका फोन आया था, जिसे सुनकर वह चला गया था ।