कोरोना काल में सरकार के द्वारा बनाए गए कोविड -19 के नियमों को ताक पर रख एक दूल्हा घोड़ी चढ़ गया । सड़क पर बैंड बाजे से सूरज की बारात जा रही थी । बरात में कोविड 19 के नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी । दूल्हे से लेकर बराती और रिश्तेदारों में ना कहीं सोशल डिस्टेंसिंग दिखी और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था । कोरोना काल मे जहां लोगों पर कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है वहीं कोरोना काल मे इस बारात में डांस करते दूल्हे के दोस्त मानो कोरोनो के खौफ को भूल चुके थे और बग्गी पर नोट उड़ा रहे थे । दोस्त और रिश्तेदार सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रखकर बारात में मौजूद सभी लोगों की जानों को जोखिम में डालने वाली ये बारात मेरठ के मवाना में देखने को मिली । उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को लगातार सचेत कर रही है कि कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें लेकिन इस बारात में ना तो दो ग़ज़ की दूरी देखने को मिली और ना ही मास्क और ना ही बराती कोविड-19 को लेकर गंभीर दिखे । एसडीएम मवाना को पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने को कहा । एसडीएम मवाना का कहना है कि कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है कहीं कोई लापरवाही दिखी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
106 Views