मेरठ के नवनियुक्त कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने पदभार संभाला, अनीता सी मेश्राम को विदाई
दिल्ली-एनसीआर मेरठ आस-पास

मेरठ के नवनियुक्त कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने पदभार संभाला, अनीता सी मेश्राम को विदाई

Spread the love
113 Views

 

मेरठ। मेरठ मंडल के नवनियुक्त कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने आज शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वह बीती शाम मेरठ पहुंच गये थे। उन्हें बीते दिवस ही कार्यभार ग्रहण करना था लेकिन पहुंचने में विलंब होने के कारण चार्ज नहीं हो पाया। हां, तत्कालीन मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम को जरूर कल विदाई दे दी गई। वह लंबे अर्से से मेरठ मंडल की कमिश्नर थी।

देर रात नवनियुक्त कमिश्नर सुरेंद्र सिंह सर्किट हाउस पहुंचे, वहां जिलाधिकारी के. बालाजी, अपर आयुक्त रजनीश राय समेत तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। कमिश्नर ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ जनपद और मेरठ शहर की विभिन्न समस्याओं पर रात में बैठक भी की।

शाम को कमिश्नरी सभागार में निवर्तमान कमिश्नर अनीता सी मेश्राम को कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विदाई दी। एसपी नैन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अपर आयुक्त रजनीश राय, अपर आयुक्त मेधा रूपम, प्रशासनिक अधिकारी एसपी सिंह, रतन कुमार, शरद गुप्ता, अयाज मेवाती आदि मौजूद रहे। इस दौरान मेरा शहर मेरी पहल के सचिव विशाल जैन, सुरेंद्र शर्मा, अमित कुमार अग्रवाल, अंकुश चौधरी, विपुल सिंघल आदि ने भी उनका सम्मान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *