मेरठ के जाँबाज़ फाइटर पायलट अभिनव का एक अंदाज ऐसा भी …
BREAKING खास खबर

मेरठ के जाँबाज़ फाइटर पायलट अभिनव का एक अंदाज ऐसा भी …

Spread the love
118 Views

 

मेरठ। फाइटर पायलेट अभिनव चौधरी बेहद ही मिलनसार व हसमुंह प्रवति के इंसान थे। वह अपने माता पिता के साथ मेरठ में जहां जहां मसलन मवाना रोड स्थित कृष्णा लोक, विजय लोक और अब गंगा सागर… सभी जगह आज मातम का माहौल है। इस परिवार से जुड़े किसी भी शख्स को एकाएक ही यह यकीन नहीं हो रहा है कि बचपन में जिसे कालोनी के पार्क में खेलते और बढ़े होते देखा वह अब हमारे बीच नहीं रहा। इस बीच, तमाम यादों के साथ ही अभिनव का वह वीडियो भी बहुत देखा जा रहा है जिसे संभवत उसने खुद ही जेट विमान उड़ाते हुए शूट किया है। अभिनव का पार्थिव शरीर आज देर शाम तक मेरठ गंगा सागर पहुंचने की उम्मीद है। इससे पूर्व पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से हिंडन एयर फोर्स स्टेशन लाया जा रहा है।

वीडियो देखने के लिये इस लिंक को दबायें

https://www.youtube.com/watch?v=dl5CfLuqkPA

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *