मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लाॅरेंस को सताया मौत का डर
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लॅारेंस विश्नोई को अब अपनी मौत का डर सता रहा है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लाॅरेंस के अधिवक्ता ने एनआईए कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए आशंका जताई है कि पंजाब पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर कर सकती है। इसके अलावा प्रतिद्वंद्धी गिरोह भी उसे मारने की कोशिश कर सकता है, लिहाजा लाॅरेंस की सुरक्षा बढ़ाई जाये।
बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या पंजाब सरकार द्वारा 424 वीआईपी की सुरक्षा हटाने के बाद हुई। पंजाब सरकार ने इस हत्या की जांच की जिम्मेदारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
इस बीच, लाॅरेंस की तरफ से याचिका में कहा गया है कि फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए। दूसरे राज्य की पुलिस को उसकी फिजिकल कस्टडी देने की जरूरत नहीं है। पुलिस उससे जेल में भी पूछताछ कर सकती है। अगर दूसरे राज्य की कोर्ट में उसे पेश करना है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हो सकती है।
स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने लारेंस बिश्नोई की अर्जी पर फिलहाल सुनवाई से इंकार यह कहते हुए कर दिया है कि अभी किसी दूसरे राज्य का प्रोडक्शन वारंट जारी नहीं हुआ है। सिर्फ एनकाउंटर की आशंका के चलते पहले से कोर्ट ऐसा कोई आदेश नहीं दे सकता। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है।