-मुंबई में चली 175 किमी की रफ्तार से आंधी
-बड़े बड़े पेड़ भी हुए जमींदोज
-पार्किंग में खड़ी कारों को पहुंचा भारी नुकसान
-ताऊते गुजरात की तरफ रहा है बढ़
मुंबई। चक्रवाती तूफान ताउते करीब 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मुंबई से होता हुआ गुजरात की ओर बढ़ रहा है। हवा व बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट आज शाम छह बजे तक के लिये बंद कर दिया गया है। इस तूफान के कारण मुंबई में कई जगह भारी भरकम पेड जमीदोज हो गये हैं। कुछ जगह मलबा गिरने से पार्किंग में कारों को भी भारी नुकसान हुआ है। ताउते तूफान से निपटने के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की तीन टीमों समेत पूरे महाराष्ट्र में 12 टीमें तैनात की गई हैं।
ReplyForward
|