मुंबई में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की खुदकुशी, आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार ।।
BREAKING देश-विदेश

मुंबई में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की खुदकुशी, आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार ।।

111 Views

मुंबई के कांदिवली इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस को खुदकुशी का कारण आर्थिक तंगी लग रहा है. इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है । यह घटना कांदिवली वेस्ट की है जहां एक परिवार फ्लैट में रहता है. इस सुसाइड में दो नाबालिग बच्चियां भी हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घर की तलाशी ली. पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम की मदद भी ले रही है । पुलिस कहाना है कि सुसाइड नोट से लग रहा है कि परिवार में आर्थिक तंगी और कुछ बातों लेकर मतभेद चल रहा था. लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी तभी सही कारण का पता चल सकेगा.पड़ोसियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है । इस संबंध में डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. घर का मालिक अजगर अली लोहे के एंगल से लटकता पाया गया और दोनों बच्चियों की लाश मिली. डीसीपी विशाल ठाकुर के अनुसार मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें आर्थिक तंगी की बात समझ आ रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *