महिलाओं को दिखाया था धुएं से आजादी का सपना, सिलेंडर बना सजावट की वस्तु-वरुण गांधी
पिछले कुछ समय से भाजपा की राजनीति में साइड लाइन किये गये पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी लगातार पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों में बेइंताशा हो रही वृद्दि को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। बीते कुछ समय से वह लगातार जनता से जुड़ी ज्वलंत समस्याएं उठा रहे हैं। अब वह रसोई गैस (LPG) के बढ़ते दामों से गरीब जनता की बदहाली को लेकर केंद्र सरकार से सवाल करते नजर आ रहे हैं।
अपने नए ट्वीट में वरुण गांधी ने लिखा है कि ‘चूल्हे पर लकड़िया, जल रही हैं और लाल सिलेंडर सजावट की वस्तु बना हुआ है, गैस की पासबुक के पन्नों में महीनों से कोई एंट्री नहीं चढ़ी है. ये उन लाखों महिलाओं का दर्द है जिन्हें हमने ‘धुएं से आज़ादी’ का सपना दिखाया था. यह वही महिलाए हैं जिन्होंने हम पर सबसे अधिक भरोसा जताया था.’