उत्तर प्रदेश मेरठ

महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज ने किया पदक विजेताओं का सम्मान

Spread the love
114 Views
  • सीसीएस यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता
  • महालक्ष्मी कालेज के छात्रों ने जीते पदक
  • कालेज सचिव ने किया विजेताओं को सम्मानित

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक अन्तरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज के विद्यार्थियों ने पदक जीत कॉलेज का नाम रोशन किया। इन पदक विजेताओं का महाविद्यालय द्वारा सम्मान किया गया।

कालेज सचिव सारिका मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुए सम्मान समारोह का शुभारंभ निदेशक डॉ. मोहित यादव, एकडमिक डीन शगुन देशवाल और रजिस्ट्रार संदीप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शॉट पुट में गोल्ड मेडल आर्यन त्यागी,शॉट पुट महिला वर्ग में निधि चौधरी सिल्वर मेडल, शिवि शर्मा 200 मी. सिल्वर मेडल और 400 मी. में कांस्य, डिस्कस थ्रो में सत्यम सिंह कांस्य पदक ,बॉक्सिंग में जतिन और जुडो में निधि को कांस्य पदक जीतने पर सचिव सारिका मित्तल ने मैडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल कहा कि आज बेहद ही हर्ष का दिन है। जीवन में संघर्ष करते रहना ही जीवन है, हमें हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता पूजा और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष शिवकुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा, बीपीईएस विभागाध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रवक्ता कपिल, प्रवक्ता अब्दुल कादिर, बीकॉम विभागाध्यक्ष अरूण गुप्ता, प्रवक्ता अंशी नागर आदि का सहयोग रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *