बिहार से एक बड़ी खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना की गिरफ्त में आ गये हैं। आज ही देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्वंय के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। बताया गया है कि आज सुबह नीतीश कुमार का एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन बाद में कराई गई आरटीपीसीआर जांच में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी। इस आशय की जानकारी स्वयं बिहार सीएमओ द्वारा जारी की गई है।
कोरोना संकट के बीच बिहार के सात जिलों के मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। रविवार को आईजीआईएमएस की माइक्रोबायोलॉजी लैब में की गई जीनोम सिक्वेंसिंग में 32 संक्रमितों की रिपोर्ट आई, जिसमें से 27 लोगों में कोरोना के ओमीक्रोन और चार लोगों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई। एक सैंपल में अपुष्ट वैरिएंट मिला। अस्पताल अधीक्षक के मुताबिक कुल 32 सैंपल में से 22 पटना के थे। पटना के 22 सैंपल में से 20 में ओमिक्रोन, एक में डेल्टा की पुष्टि हुई थी। सैंपल यात्रा इतिहास वाले मरीजों का है, जो राज्य के बाहर कहीं घूमने या इलाज कराने गए थे।