19 साल की एक लड़की अपनी लेन में चल रही थी कि तभी उसके आगे चल रहे एक्टिवा सवार ने बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी राइट में मोड़ दी. इससे पीछे आ रही लड़की का संतुलन बिगड़ा और टकराते हुए सड़क पर गिर गई जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है । सोमवार को इंदौर में सड़क दुर्घटना में दुनिया को अलविदा कह देने वाली 19 साल की छात्रा तनिष्क सलूजा की मौत का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है जिसमें एक्सीडेंट का कारण स्पष्ट दिख रहा है । घटना इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के बीआरटीएस रोड की है जहां सोमवार को एक्टिवा सवार युवती की अन्य दो पहिया वाहन चालक की लापरवाही से गाड़ी के टर्न लेते वक्त टक्कर लगने से मौत हो गई. छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया । सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पता चला कि अन्य वाहन चालक की लापरवाही से छात्रा की मौत हुई है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि घर से ऑफिस जाते समय वाहन चालक को ओवरटेक करते समय तनिष्क सलूजा नाम की छात्रा हादसे का शिकार हो गई. पुलिस के मुताबिक, छात्रा के वाहन के आगे चल रहे अज्ञात वाहन चालक ने बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी को टर्न किया और पीछे से आ रही तनिष्क सलूजा नामक युवती की गाड़ी स्लिप हुई गई. इसके बाद छात्रा डिवाइडर से जा टकराई जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पास स्थित निजी अस्पताल में छात्रा को ले जाकर भर्ती कराया जहां अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चला रहे चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।।
115 Views