बच्चे को कोई इतना बेरहमी से भला कौन पीट सकता है। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये। हर किसी ने इसे वायरल किया , और इसलिये किया ताकि बच्चे को पुलिस अंदाज में पीटने वाला गिरफ्तार हो सके। पटना पुलिस ने जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र निवासी इस युवक अमरकांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अमरकांत नालंदा के तेल्हाड़ा में छिपा हुआ था। यह मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के ग्राम वीर ओरियारा के जया पब्लिक स्कूल का है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि शिक्षक को किसी बच्ची के साथ गलत हरकत करते इस छह साल के बच्चे ने देख लिया था। इस कारण अमरकांत कुमार ने उसकी बैट से जमकर पिटाई कर दी।
विस्तार से देखिये 👇