सीबीडीटी ने साढ़े तीन सौ करोड़ की चोरी की बात कही
फिल्मी हस्तियों के लाकर भी किये गये हैं सील
विपक्ष का आरोप-बदले की भावना से डलवाये जा रहे छापे
मुंबई। आयकर विभाग की छापेमारी से इन दिनों बालीवुड हलकान है। निशाने पर तापसी पन्नू व फिल्मकार अनुराग कश्यप सरीखे लोग हैं। ये लोग लगातार सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते रहे हैं लिहाजा समझा जा रहा है कि आयकर विभाग की यह कार्यवाही बदले की भावना से की जा रही है। विपक्ष भी यह आरोप लगाते हुए सरकार पर हमलावर है। इस बीच, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि 300 करोड़ रुपये के कथित संदेहास्पद रकम के बारे में अधिकारी जवाब नहीं दे पाए हैं। पांच करोड़ कैश के लेन देन और 20 करोड़ रुपये के बोगस लेन-देन का भी पता चला है। छापेमारी के दौरान कुछ लॉकरों का पता चला है और इन लॉकरों को आयकर विभाग ने सीज कर लिया है।