BREAKING उत्तर प्रदेश

फिजिकल रैली व रोड शो पर प्रतिबंध की आज होगी समीक्षा

Spread the love
229 Views

पांच राज्यों में चुनावी प्रचार प्रसार चरम पर है लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से इन पांचों राज्यों में फिजिकल रैली व रोड शो पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसा कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए किया गया है। यह प्रतिबंध जारी रखा जाये अथवा हटा लिये जायें इस पर आज केंद्रीय चुनाव आयोग समीक्षा बैठक करेगा। यह समीक्षा बैठक भी वर्चुअल ही होगी। यह बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आयोग को रिपोर्ट देंगे।

कोविड मामलों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान फिजिकल रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था।  22 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान आयोग ने पांचों राज्यों में प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर जारी प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था दिया था। लेकिन जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो चरणों में मतदान होने हैं, वहां अधिकतम 500 लोगों की उपस्थिति में जनसभा करने की अनुमति दी थी, साथ ही घर-घर जाकर प्रचार के नियमों में छूट दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *