दिल्ली। इन दिनों देश में ट्वीट वार की राजनीति हावी हो चली है। किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद कई हस्तियों के ट्वीट सामने आये हैं। इन लोगों ने रिहाना के ट्वीट को झुठलाने की पहल की है। इस पर महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह कहते हुए आग में घी डालने का काम कर दिया है कि इस बात की जांच की जाएगी कि कहीं उन बड़ी हस्तियों के ऊपर ट्वीट को लेकर बीजेपी की तरफ से कहीं कोई दबाव तो नहीं था। इसे लेकर भाजपा अध्यक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा है।
जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का शासन करने का एक यूनिक मॉडल है। विदेशों से अराजकता की बात बताकर भारत को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, दूसरी तरफ जो देशभक्त राष्ट्र के लिए खड़े होते हैं उन्हें परेशान किया जाता है। यह फैसला करना मुश्किल है कि ज्यादा दोषपूर्ण क्या है। उनकी प्राथमिकताएं या फिर उनकी मानसिकता?