पुलिस का दावा-भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे ने साले से लगवाई खुद को गोली
BREAKING उत्तर प्रदेश

पुलिस का दावा-भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे ने साले से लगवाई खुद को गोली

Spread the love
176 Views

 

-भाजपा सांसद के बेटे को बदमाशों ने गोली मारने का दावा

-पुलिस पड़ताल के बाद आया नया टविस्ट

-बेटे ने साले से खुद पर चलवाई गोली

-भाजपा सांसद ने तहरीर देने से किया इनकार

-गोली इस तरह लगी कि चंद घंटों में मिल गयी अस्पताल से छुट्टी

-अपने ही उठा रहे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल

लखनऊ। खबर ऐसी थी जिसे सुन कर यूपी की राजधानी लखनऊ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गये। खबर यह थी कि भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी है। पुलिस हरकत में आयी तो निकल कर सामने आया कि भाजपा सांसद के बेटे ने अपने साले से ही खुद पर गोली चलवाई थी। गोली कुछ इस तरह से मारी गयी थी कि कुछ घंटो के बाद ही भाजपा सांसद के बेटे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सांसद ने भी अब घटना की तहरीर देने से इनकार कर दिया है। मामले में नये मोड़ के बाद सवाल खड़े हो गये हैं कि जब अपनी ही पार्टी के सांसद के बेटे ऐसी घटना करेंगे अथवा करायेंगे जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो जाये तो फिर विपक्ष क्या करेगा।

गोली मारने की यह घटना बीती देर रात 2 बज कर 10 मिनट की बतायी गयी है। पुलिस ने ही सड़क पर घायल अवस्था में पड़े भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया था। बकौल भाजपा सांसद यह घटना तड़के टहलने के दौरान हुई, आयुष अपने साले के साथ टहल रहा था। वहीं शुरूआती दौर में दावा किया गया था कि आयुष मड़ियांव होकर लौट रहा था, तभी छठा मील के पास बाइक सवार बदमाशों ने आयुष को गोली मार दी। सत्ताधारी सांसद से जुड़ा मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत ही सांसद व पुलिस के आला अफसर ट्रामा सेंटर पहुंच गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आयुष को छुट्टी दे दी गई। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि पहले बताया गया था कि सांसद पुत्र को बदमाशों ने गोली मार दी है लेकिन तहकीकात में पता चला कि बेटे के कहने पर उसके साले ने उस पर गोली चलाई है। साले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बकौल पुलिस कमिशनर जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी उसे बरामद कर लिया गया है। दरअसल, पिछले साल ही सांसद के बेटे ने लव मैरिज की थी। उसके बाद से ही आयुष पिता से अलग रह रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *