पश्चिम बंगाल में चुनावी तैयारियों की दस्तक! इलेक्शन कमीशन की टीम का अहम दौरा शुरू ।।
खास खबर दिल्ली-एनसीआर

पश्चिम बंगाल में चुनावी तैयारियों की दस्तक! इलेक्शन कमीशन की टीम का अहम दौरा शुरू ।।

Spread the love
169 Views

चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने निर्वाचन उप आयुक्त डॉ सुदीप जैन कोलकाता पहुंचे. आज और कल (17-18 दिसंबर ) उनकी प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एक के बाद एक मीटिंग चलती रहेगी. डॉ जैन उत्तरी बंगाल का दौरा भी कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल मई में संभावित विधान सभा चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेने निर्वाचन आयोग की टीम का दो दिवसीय दौरा शुरू हो गया है. उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन 17 और 18 दिसंबर को राज्य में प्रवास कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, जैन कोलकाता में राज्य सरकार के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात संभव है, खासकर राज्य में विपक्षी पार्टियों की ओर से कानून व्यवस्था और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर लगातार दर्ज कराई जा रही शिकायतों पर भी बातचीत करेंगे. सूत्रों की मानें तो जैन उत्तरी बंगाल का दौरा कर ग्राउंड रिपोर्ट ले सकते हैं. वह राज्य में कोविड संकट के असर के साथ अन्य एहतियात और उपायों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि ये अभी शुरुआती दौरा है, इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर आयोग की टीमें तैयारियों का जायज़ा लेने और समीक्षा के लिए दौरा करती रहेंगी. चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद आयोग पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति करता है. खासतौर पर सुरक्षा, चुनाव खर्च और धन राशि की आवाजाही और लेनदेन पर पैनी निगाह रखने को ऑब्जर्वर तैनात किए जाते हैं. पिछली बार 2016 में चार अप्रैल से 5 मई के बीच एक महीने की अवधि में छह चरणों में पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *