- अब अपनी बेबसी पर आंसू बहाता नजर आया ख्वाजा चिश्ती दरगाह का हिस्ट्रीशीटर खादिम
- सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का खादिम है सलमान
- नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को पैसा व मकान देने का किया था दावा
- वीडियो वायरल में बड़चढ़कर दावे कर रहा था खादिम सलमान
- अब गिरफ्तारी पर रोता व बेबस नजर आया खादिम
- नूपूर शर्मा ने की थी पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी, विवाद जारी
- कन्हैया लाल के हत्यारे नहीं खड़े हो पा रहे अपने पैरो पर
- कन्हैया लाल ने नूपुर के सर्मथन में किया था पोस्ट
- ऐसा ही पोस्ट करने पर हुई अमरावती में केमिस्ट की हत्या
जोश में हो कर होश खो देना अलग बात है लेकिन जब हकीकत का सामना करना पड़े तो बात कुछ और है। नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैया लाल के हत्यारों का हर्श देख लेने के बाद अब गरीब नवाज चिश्ती दरगाह के हिस्ट्रीशीटर खादिम का बड़बोलापन उसके ही गले की हड्डी बनता नजर आया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके आंसू बह रहे थे। वह आंसू पोछते हुए समझ रहा था कि जोश में होश खो देने का नतीजा क्या होने जा रहा है। यहां एक दिलचस्प बात यह भी हुई कि जब खादिम सलमान की गिरफ्तारी हुई तो पुलिस ने ही उसे समझते नजर आ रही है कि बोल देना की नशे में था। इस आशय का वीडियो वायरल हुआ तो दरगाह DSP संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस वीडियो में संदीप सारस्वत ही सलमान को समझाते नजर आ रहे थे। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का विवाद दिनों दिन फैलता जा रहा है। यूपी के कई शहरों में बवाल हो चुका है, कई जगह आगजनी व पथराव की घटनाएं हुई हैं। इन सब के बीच राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की ऐलानिया हत्या कर दी गई। ठीक तालिबानी अंदाज में हत्या हुई और फिर उसी अंदाज में हत्या का वीडियो भी वायरल किया गया। इन लोगों की गिरफ्तारी हुई । कोर्ट में पेश किया गया तो अपने पांव पर खड़े नहीं हो पा रहे थे। दूसरे के कंधों की बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट ने भी पूछ लिया कि ऐसा क्यों हैं, पुलिस ने तो जवाब नहीं दिया अलबता हत्यारे रियाज अहमद व गौस मोहम्मद ने कहा कि भागते हुए पैर में चोट लग गयी।
विस्तार से देखिये 👇
अब दरगाह चिश्ती के हिस्ट्रीशीटर खादिम सलमान की वह घोषणा देखिये जिसमें वह नूपुर का सिर कलम करने वाले को पैसा व अपना मकान देने का दावा करता नजर आ रहा है। आपराधिक प्रवृति के सलमान पर विभिन्न थानों में तेरह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अब वह वीडियो जिसमें पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले जाती नजर आ रही है। इसमें वह बारबार अपने आंसू पोछते बेबस नजर आ रहा है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उसे सलाह दी जा रही है कि बोल देना कि तू नशे में था। राजस्थान पुलिस का भी नशे संबंधित बयान सामने आया है हालांकि दरगाह के डीएसपी संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर भी किया गया है।