धार्मिक भावना भड़काना भारी पड़ा, मुजफ्फरनगर में सपा नेता गिरफ्तार
धार्मिक आस्था का मजाक उड़ाना मुजफ्फरनगर के सपा नेता मोहसिन अंसारी को भारी पड़ गया है। विवादित पोस्ट के बाद चर्चा में आये सपा नेता को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इन दिनों ज्ञानवापी में हुई खुदाई को लेकर तमाम तरह के दावे, प्रतिदावों के बीच कुछ लोग धार्मिक भावनाओं को भी भड़काने में लगे हैं।
दरअसल, मुजफ्फरनगर जनपद के एक सपा नेता मोहसिन अंसारी ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के निकलने को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया था। नगर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता मोसिन अंसारी पर धारा 153A और सूचना प्रौद्योगिकी संसोधन अधिनियम 2000 की धारा 67 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। यह विवादित पोस्ट एक ग्रुप पर शेयर की गई थी। जिसके बाद उस पर तमाम तरह के धार्मिक भावनायें भड़काने वाले बयान आने लगे। इस पर मुकदमा दर्ज कर सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया।
