दोस्तों ने पाॅलिटेक्निक छात्र की पीट पीट कर हत्या की
घर से बुलाकर पालिटेक्निक के एक छात्र की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। फोन कर उसके तीन दोस्त उसे अपने साथ ले गये थे। पिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि दोस्तों ने ही मिलकर उसकी हत्या की है। दरअसल, युवक ने किसी राहगीर के फोन से घर सूचित किया था कि वह लहुलूहान हालात में अमरपुर माछवा संपर्क मार्ग पर पड़ा हुआ है। परिजनों ने उसे वहां से उठाकर मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। छात्र के पिता सपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष हैं।
मारे गये युवक का नाम तरूण गिरी पुत्र मनोज गिरी है। वह परीक्षितगढ़ के गोविंदपुरी का निवासी था। मंगलवार सुबह करीब11 बजे तरुण को इंद्रपुरा निवासी तुषार भाटी ने फोन करके बुलाया था। लगभग एक घंटे बाद तरुण ने किसी राहगीर द्वारा घर फोन कर लहूलुहान हालत में अमरपुर-माछरा संपर्क मार्ग पर पड़े होने की सूचना दी।
आरोप है कि तरुण को उसके दोस्त तुषार ने फोन कर अमरपुर-माछरा संपर्क मार्ग पर बुलाया था, वहां पहले से कार में बैठे अन्य चार युवकों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी और उसे अधमरा कर अमरपुर-माछरा संपर्क मार्ग के जंगल में छोड़कर भाग गए थे। हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। दोपहर दो बजे छात्र के पिता मनोज गिरी ने किठौर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा निवासी तुषार पुत्र ओमपाल व गुल्लू को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के विरुद्ध कातिलाना हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन शाम को तरुण की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा हत्या की धाराओं में तरमीम कर लिया।
स्वजन ने बताया कि तरुण का गुरुवार को पेपर था। छात्र की मौत से स्वजन को रो-रोकर बुरा हाल है। तरुण का एक छोटा भाई भी है, जो पढ़ रहा है। किठौर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तार को दबिश दी जा रही है।